Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/ग्राम पंचायत मारकेल 1 एवं मारकेल 2 में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 44 लाख 79 हजार  रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया.


जिन कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम पंचायत मारकेल 2 में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डोंगरदेई माता गुड़ी निर्माण, 14 लाख 42 हजार रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण, जी एम निर्मल घर से घनो घर तक 170 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं आंगनबाड़ी केंद्र से रामलाल घर तक 200 मीटर सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य लागत 6.33 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत मारकेल 1 में कमल राम सेठिया घर से माड़पाल सड़क तक सी सी सड़क निर्माण कार्य 370 मीटर लागत 10 लाख रुपए, दिलिप घर से आनंद घर तक 50 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 1.93 लाख रुपए, सीताराम घर से नीलकंठ घर तक 120 मीटर आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 2.71 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।


इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप " विकास , विश्वास और सुरक्षा " के मूल मंत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है ग्राम पंचायत मारकेल बहुत बड़ी पंचायत थी विकास कार्यों को करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था इसलिए हमारी सरकार ने इस पंचायत को दो भागों में विभक्त कर मारकेल 1 एवं 2 का गठन किया गया है आज आपके पंचायत में स्कूल,राशन दुकान, पंचायत भवन,सी सी सड़क,आर सी सी नाली निर्माण कार्य कराया गया है हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है पूर्ववर्ती सरकार में जहां आपके क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया था आज भूपेश बघेल जी की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है हमारी आस्था के केंद्र माता गुड़ी एवं देव गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया गया है जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 200 से अधिक देवगुडी एवं माता  गुड़ी का जीर्णोद्धार किया गया है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य सेवती भारद्वाज, सरपंच मारकेल 2 रजनी नाग, उप सरपंच संदीप डेनियल सरपंच मारकेल 1 बलराम कोकडू,उप सरपंच कमलराम सेठिया, सरपंच आमागुडा भगतराम बघेल वरिष्ठ नेता हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,नन्दो बेसरा, देवी सिंह,पदुमराम सेठिया, डमरूधर बघेल उप सरपंच चोकावाडा,जगत राम पटेल,लक्ष्मीनाथ भारद्वाज, इमानुएल, श्रीमती पूर्णिमा सिरिल,लीमबती आनंद,श्यामलाल नाग, श्रीमती मुक्ता,सुकालू,प्रेम सोहन एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित भाटिया समेत अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise